निएंडरथल के वंशज नहीं हैं आधुनिक मानव

निएंडरथल के वंशज नहीं हैं आधुनिक मानव

लंदन : यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज के एक नए अध्ययन में कहा गया है कि आधुनिक मानव और निएंडरथल में डीएनए की समानता साझा पुरखे होने की वजह से हो सकती है लेकिन ऐसा अंतर प्रजनन की वजह से नहीं है ।

यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि आधुनिक मानव और निएंडरथल के डीएनए में समानता इसलिए अधिक हो सकती है क्योंकि दोनों के पुरखे साझे हैं । लेकिन, अंतर प्रजनन की वजह से ऐसा हो, इसकी संभावना काफी कम है। इससे पहले के अध्ययनों में यह बात कही गयी थी कि अंतर प्रजनन सामान्य था।

कैंब्रिज के विकासवादी जीवविज्ञानी डॉ. एंडर्स एरिक्सन और डॉ. एंड्रिया मानिका ने पाया कि आधुनिक यूरेशियाई मानव और निएंडरथल के बीच साझा किए गए डीएनए की मात्रा, जिसका अनुमान 1-4 फीसदी लगाया गया, असल में एक साझे पूर्वज से आती है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 14, 2012, 19:34

comments powered by Disqus