नौकरी के लिए खतरा बन सकती हैं फेसबुक

नौकरी के लिए खतरा बन सकती हैं फेसबुक

नौकरी के लिए खतरा बन सकती हैं फेसबुक लंदन : एक नए शोध में कहा गया है कि फेसबुक पर अनुपयुक्त तस्वीरें लगाने वाले लोगों को अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ सकता है।

शोधकर्ताओं ने इस बात की चेतावनी दी है कि नियोक्ताओं में फेसबुक खातों के जरिए उम्मीदवारों की जीवनशैली, रवैया और तस्वीरों का जायजा लेने का चलन बढ़ा है।

‘डेली मेल’ के अनुसार फेसबुक खातों से संबंधित सबसे बड़े अध्ययनों में से एक में अमेरिकी वैज्ञानिकों ने पाया कि अनुपयुक्त उम्मीदवारों की छंटनी के लिए नियोक्ताओं में इस सोशल नेटवर्किंग साइट का इस्तेमाल करने का चलन काफी तेजी से बढ़ा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 24, 2012, 18:57

comments powered by Disqus