न्यूट्रिनो को खोज निकालने का दावा - Zee News हिंदी

न्यूट्रिनो को खोज निकालने का दावा

बीजिंग : चीनी परमाणु संयंत्र के निकट एक प्रयोगशाला में काम कर रहे अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों के दल ने दो खोजी उपकरणों के जरिए न्यूट्रिनो को खोजने का दावा किया है. वह इस गुत्थी को सुलझाने का संकेत दे सकता है कि क्यों ब्रह्मांड में प्रतिपदार्थ (एंटीमैटर) की तुलना में पदार्थ अधिक है.

सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने बताया कि चीनी विज्ञान अकादमी के तहत इंस्टीट्यूट ऑफ हाई एनर्जी फिजिक्स ने घोषणा की कि छह देशों और क्षेत्रों के 250 से अधिक अनुसंधानकर्ताओं ने मिलकर यह सफलता हासिल की है. चीन के दक्षिणी गुआंगदोंग प्रांत में चीनी दया खाड़ी परमाणु उर्जा केंद्र से 360 मीटर की दूरी पर जमीन से 100 मीटर की गहराई में दो न्यूट्रिनो डिटेक्टर लगाए गए हैं.

वैज्ञानिकों का मानना है कि बिग बैंग के दौरान पदार्थ और प्रति पदार्थ समान मात्रा में बने थे लेकिन प्रतिपदार्थ का गायब हो जाना रहस्य बना हुआ है. न्यूट्रिनो एक प्राथमिक कण है जो साधारण पदार्थ से सहजता से गुजरने में सक्षम है. इसके चलते इसका पता लगाना बेहद कठिन हो जाता है. दाया खाड़ी परमाणु उर्जा संयंत्र की शुरूआत 1993 में हुई.

चीनी विज्ञान अकादमी और अमेरिका की ब्रूकहेवेन राष्ट्रीय प्रयोगशाला और लॉरेंस बर्कले राष्ट्रीय प्रयोगशाला ने साल 2006 में भूमिगत न्यूट्रिनो प्रयोग शुरू किया था. प्रयोगशाला के प्रवक्ता काम बियू लुक ने कहा कि प्रयोग के नतीजे पर और प्रकाश डालेंगे.

First Published: Tuesday, August 16, 2011, 11:58

comments powered by Disqus