Last Updated: Friday, April 6, 2012, 02:57
वाशिंगटन: वैज्ञानिकों ने टायरानोसौर रेक्स (टी-रेक्स) की एक नयी प्रजाति की पहचान की है जिसके बारे में उनका विश्वास है कि यह अबतक का पंख वाला सबसे बड़ा डायनासोर था और यह 12.5 करोड़ साल पहले चीन में विचरण करता था।
युतिरानस हुआली नामक इस सबसे बड़े शिकारी जानवर की पहचान चीन के उत्तर पूर्वी प्रांत लियोनिंग में मिले तीन जीवाश्मों से की गयी है और यह करीब 30 फुट का रहा होगा और इसका वजन एक टन से अधिक होगा।
टी-रेक्स की भांति यह भी एक डरावना शिकारी है लेकिन उस पर रोमिल पर हैं जिसको लेकर वैज्ञानिक मानते हैं कि ये इस जीव को गर्म रखते होंगे।
इस अनुसंधान की अगुवाई करने वाले बीजिंग के चाइनजीन एकेडमी ऑफ साइंसेज के प्रो. जू जिंग ने कहा, ‘युतिरानस के पर सामान्य तंतु हैं। ये वयस्क पक्षी के पंख के बजाय आधुनिक कुक्कुट के चूजे के पर जैसे हैं। ’
अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि टी रेक्स की तुलना में काफी छोटा होने के बाद भी युतिरानस बीपियोसौरस से 40 गुना भारी है। बीपियोसौरस अबतक ज्ञात पंखों वाला सबसे बड़ा डायनासौर समझा जा रहा था।
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 6, 2012, 08:28