Last Updated: Thursday, February 16, 2012, 03:23
वाशिंगटन : यदि आपको अपने पति या प्रेमी की ताकत का पता लगाना है तो मध्यमा और अनामिका उंगली की लंबाई को गौर से देखिए ।
यूनिवर्सिटी आफ वियना में शोधकर्ताओं ने पाया है कि यदि किसी छोटे लड़के की मध्यमा उंगली की लंबाई अनामिका उंगली से कम है तो यह इस बात का संकेत है कि जन्म से पूर्व वह उच्च टेस्टोस्टेरोन के संपर्क में आया है । इससे वयस्क हेाने से पूर्व ही उसका चेहरा वयस्कों जैसा लगने लगेगा।
शोधकर्ताओं ने पाया है कि बच्चे के पैदा हेाने से पूर्व , टेस्टोस्टेरोन का चेहरे पर निर्णायक प्रभाव पड़ता है तथा इससे यह भी तय होता है कि जननांगों तथा उंगलियों समेत बाकी शरीर के अंग कैसे आकार लेंगे ।
शोध में कहा गया है कि दोनों उंगलियों के बीच का अंतर जितना कम होगा उतना ही किसी पुरूष का चेहरा अधिक ठोस और मर्दानगी भरा दिखेगा।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 16, 2012, 08:54