Last Updated: Thursday, June 21, 2012, 14:43
इस्लामाबाद : पाकिस्तान में एक विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान के छात्रों ने सोलर कार का निर्माण किया है। वे इस कार को व्यावसायिक स्तर पर ऊर्जा हितैषी और प्रदूषण मुक्त वाहन के रूप में प्रस्तुत करना चाहते हैं।
समाचार पत्र `न्यूज इंटरनेशनल` ने अपनी रपट में बताया कि खबर पख्तूनख्वा प्रांत के मनशेहरा में स्थित हजारा विश्वविद्यालय के छात्रों राजा इमरान, साबीन दिलावर, अदनान सुल्तान, सुंदस नवाज, वाजिद अली, जैनाब लियाकत और मोहम्मद ताहिर ने अपने प्रोफेसर मोहम्मद सादिक की देखरेख में सौर ऊर्जा से चलने वाली इस कार का निर्माण किया।
कार तीन सोलर पैनलों की मदद से सौर ऊर्जा लेती है। यह कार सूर्य की रोशनी में एक घंटे में 45 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ सकती है। सादिक ने बताया कि वह और उनके साथी कार की रफ्तार एक घंटे में 80 किलोमीटर तक बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 21, 2012, 14:43