Last Updated: Thursday, November 10, 2011, 06:06
मेलबर्न: आस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्होंने स्टेम कोशिकाओं के इस्तेमाल से शरीर में डोपामाइन उत्पन्न करने का पता लगाकर पार्किंसन सिंड्रोम के इलाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण खोज की है।
एबीसी की रिपोर्ट में मेलबर्न विश्वविद्यालय के लाच्लान थॉम्सन के हवाले से कहा गया है कि वैज्ञानिकों ने खतरनाक कोशिकाओं से आरोग्यकर कोशिकाओं को पहचानने और अलग करने का रास्ता तलाश लिया है।
उन्होंने कहा कि हमने आरोग्यकर कोशिकाओं में नए अणु की पहचान करके इस दिशा में कुछ सफलता हासिल की है, जो हमें उन पर निशाना बनाने और बाहर निकालने तथा परिष्कृत करने में मददगार है।
थॉम्सन ने कहा कि मुझे लगता है कि इस पूरी प्रक्रिया को क्लिनिक में करने की दिशा में यह एक अहम खोज होगी। एक बार सुरक्षा संबधी मुद्दे का निदान हो जाए तो हम सचमुच इसके काफी नजदीक होंगे और यह सोचने का कोई कारण नहीं है कि इसे आने वाले पांच से 10 वषरें में नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि और यह सोचने का भी कोई कारण नहीं है कि इसे आस्ट्रेलिया में नहीं हो सकता।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 10, 2011, 11:38