Last Updated: Tuesday, October 16, 2012, 13:12

लंदन: प्यार में असफल पुरुषों को एक ‘पार्टनर’ को आकर्षित करने के लिए बैंगनी रंग के कपड़े पहनने चाहिए। यह दावा एक नये अध्ययन में किया गया है।
दो हजार लोगों पर कराये गए एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आयी कि बैंगनी रंग के कपड़े पहनने वाले पुरुषों को महिलाओं की ओर से डेट स्वीकार करने की संभावना अधिक होती है।
सर्वेक्षणकर्ताओं ने पुरुषों और महिलाओं के पार्टनर के कपड़ों की पसंद पर दृष्टिकोण और उनके साथ डेट पर जाने को लेकर उनके विचार का अध्ययन किया।
सर्वेक्षणकर्ताओं ने पाया कि फैशन के मोर्चे पर सही पसंद का मतलब है डेट मिलने में सफलता जबकि गलत पसंद का अक्सर मतलब निश्चित तौर पर असफलता होती है विशेष रूप से तब जब आप एक पुरुष हैं।
डेलीमेल की खबर के अनुसार एक चौथाई से अधिक महिलाओं यानि करीब 28 प्रतिशत ने स्वीकार किया कि उन्होंने किसी के साथ डेट पर जाने से इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि उन्हें उनके कपड़े पसंद नहीं थे जबकि केवल 14 प्रतिशत पुरुष उत्तरदाता इतना मीन मेख निकालने वाले थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 16, 2012, 13:12