Last Updated: Wednesday, September 19, 2012, 18:38

मेलबर्न : अधिकतर पुरूष अपने साथी के तौर पर किसी सुपरमाडल के बजाय औसत सी दिखने वाली, बिंदास और हंसोड़ महिलाएं अधिक भाती हैं। शोधकर्ताओं ने अपने शोध में पाया है कि पुरूष अपने साथी के तौर पर हंसोड़पन को शीर्ष प्राथमिकता देते हैं जबकि मौज मस्ती की प्रकृति वाली महिलाएं तीसरे नंबर पर आती हैं। इसमें बिंदासपन पांचवें और अब तक शीर्ष पर समझी जाने वाली खासियत यानी शारीरिक सुदंरता नौंवा स्थान रखते हैं।
महिलाएं भी अपने साथी में ऐसा कुछ तलाशती हैं जो मनमौजी प्रकृति का और हंसोड़ तबीयत का हो लेकिन वह किसी पुरूष साथी में उदारता और आपसी समझदारी को अधिक महत्व देती हैं। दी न्यूजडाटकाम ने यह रिपोर्ट दी है। रिलेशनशिप एंड एजुकेशन कंसलटेंसी की प्रिंसिपल रोसलिंद बेकर ने कहा कि अधिकतर अकेले लोग किसी भी संबंध को शुरू करने के लिए सबसे पहले मौज मस्ती को अधिक तरजीह देते हैं।
बेकर ने कहा, जब आप पहली बार किसी से मिलते हैं तो यह काफी स्वाभाविक है कि आप मस्ती चाहते हैं और दीर्घकालिक संबंध में जाने से पूर्व इसी मस्ती से पहली चिंगारी भड़कती है। उन्होंने कहा, जब ऐसे लोग रिश्ते को स्थायी रूप देने के बारे में सोचते हैं तो मौज मस्ती पीछे रह जाती है और बाकी गंभीर बातें सामने आ जाती हैं। बेकर ने कहा कि ईमानदारी, विश्वास, समझ, खुलापन, सम्मान, उदारता, देखभाल, गर्मजोशी, प्यार और लगाव ऐसी चीजें हैं जिन्हें पुरूष और महिलाएं मौज मस्ती की सीमा पार हो जाने के बाद सर्वाधिक तरजीह देते हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 19, 2012, 18:38