`पुरूषों से ज्यादा खुश रहती हैं महिलाएं`

`पुरूषों से ज्यादा खुश रहती हैं महिलाएं`

`पुरूषों से ज्यादा खुश रहती हैं महिलाएं`लंदन : अमेरिकी वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि पुरूषों की तुलना में महिलायें ज्यादा खुश रहती है और इसका कारण महिलाओं में पाया जाने वाला खुश रखने वाला जीन है ।

डेली मेल की खबर के मुताबिक दक्षिणी फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा किये गये एक अध्ययन से पता चला है कि पुरूषों के तुलना में महिलाओं के ज्यादा खुश रहने के पीछे मस्तिष्क में कुछ निश्चित जीनों की उपस्थिति या उनकी कमी है ।

‘एमएओए’ नाम का यह जीन मस्तिष्क के खुश रखने वाले रसायनों के स्तर को प्रभावित करता है और यह महिलाओं तथा पुरूषों दोनों के बदलते मिजाज के लिये जिम्मेदार है ।

शोधकर्ताओं ने इस शोध में 350 पुरूषों और महिलाओं से पूछा कि वे कितना खुश हैं और उनके लार का एक नमूना लिया ताकि उनके डीएनए की जांच की जा सके। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 25, 2012, 16:36

comments powered by Disqus