Last Updated: Wednesday, October 17, 2012, 18:18

लंदन : पृथ्वी के सबसे करीब स्थित अल्फा सेंटौरी नामक तारे की कक्षा में पृथ्वी के आकार का एक ग्रह होने के बारे में पता चला है। यह तारा पृथ्वी से चार प्रकाश वर्ष दूर है। लेकिन इसके बावजूद मौजूदा प्रौद्योगिकी के जरिए इस तारे तक पहुंचने में 40,000 वर्ष लग सकते हैं।
अल्फा सेंटौरी बी तारे की परिक्रमा करने वाले इस रहस्यमयी ग्रह के बारे में समझा जाता है कि यह इतना अधिक गरम है कि वहां जीवन सम्भव नहीं है। इसके सतह का तापमान लगभग 1,500 डिग्री सेल्सियस है। यद्यपि खगोल शास्त्रियों का कहना है कि यह एक अधिक विस्तृत सौर प्रणाली का हिस्सा लगता है, जिसमें अन्य ग्रह भी शामिल हैं। इसमें से एक-दो ग्रह जीवन के लिए अनुकूल हो सकते हैं।
सूर्य से मात्र 4.3 प्रकाश वर्ष दूर स्थित अल्फा सेंटौरी बी, खगोल शास्त्र की भाषा में मात्र एक कदम की दूरी पर है। लेकिन मौजूदा प्रणोदन प्रौद्योगिकी के जरिए अभी भी इस ग्रह तक पहुंचने में 40,000 हजार वर्ष लग सकते हैं। समाचार पत्र डेली मेल के अनुसार, खगोलशास्त्रियों ने इस खोज को असाधारण बताया है और वहां निकट भविष्य में किसी मानवरहित अंतरिक्ष मिशन को भेजने की सम्भावना से इनकार नहीं किया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 17, 2012, 18:18