पेड़ों से हवा में बिजली की तरंगे ! - Zee News हिंदी

पेड़ों से हवा में बिजली की तरंगे !

वाशिंगटन: इस बात पर यकीन न हो लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि पेड़ हवा में बिजली की तरंग दौड़ा सकते हैं।

 

लंबे समय से वैज्ञानिकों को पेड़ों और बिजली के बीच संबंधों को लेकर संदेह रहा है। अब ऑस्ट्रेलिया की क्वीन्सलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी की अगुवाई वाले एक दल ने यह संबंध खोजने का दावा किया है।

 

अध्ययन के लिए अनुसंधानकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया में छह स्थानों पर प्रयोग किए और पाया कि जिन स्थानों पर पेड़ थे वहां की हवा में धनात्मक और रिणात्मक आयनों की बहुतायत थी जबकि घास वाले स्थानों जैसे पार्क आदि में ऐसा नहीं था।

 

दल का नेतृत्व करने वाले डॉ रोहन जयरत्ने ने कहा कि हवा में उदासीन आयन केवल दो प्रक्रियाओं के आयनीकरण की वजह से उत्पन्न होते हैं। यह प्रक्रियाएं हवा में गैस रेडान के रेडियेशन और अंतरिक्ष में कॉस्मिक रेडियेशन की हैं।

 

रेडान रेडियम के रेडियोधर्मिता से क्षय होने की वजह से उत्पन्न उप उत्पाद है जो पत्थरों में और पानी में मामूली मात्रा में पाया जाता है। यह पानी पेड़ों की जड़ें शोषित कर लेती हैं।

 

डा जयरत्ने ने कहा ‘पेड़ रेडान के पंप की तरह काम करते हैं और गैस को सतह पर लाकर उसे वाष्पोत्सर्जन के जरिये वायुमंडल में छोड़ते हैं। वाष्पोत्सर्जन में जड़ों द्वारा शोषित पानी पत्तियों में पाए जाने वाले रंध्रों से वाष्पीकृत हो कर वायुमंडल में चला जाता है।’

 

अध्ययन के नतीजे एनवायरनमेंटल साइंस एंड टेक्नोलाजी जर्नल में प्रकाशित हुए हैं। अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि ये नतीजे वायुमंडल, जलवायु और मानव स्वास्थ्य के लिए अहम हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 25, 2012, 08:39

comments powered by Disqus