प्यार में धोखा देने वालों को यौन रोगों का खतरा

प्यार में धोखा देने वालों को यौन रोगों का खतरा

प्यार में धोखा देने वालों को यौन रोगों का खतरा लंदन: शादी के बाद अपने साथी को धोखा देना बुरी बात तो है कि साथ ही यह संक्रमण से फैलने वाले यौन रोगों के खतरे को भी बढ़ावा देता है ।

मिशिगन विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि जो लोग अपने साथी की जानकारी से इतर दूसरे लोगों के साथ यौन संबंध बनाते हैं उनके सुरक्षित यौन संबंध बनाने की संभावनाएं बहुत कम होती हैं क्योंकि उनके शराब पिए हुए होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है ।

उन्होंने पाया कि जो लोग अपने रिश्तों को खुलापन के साथ निभाते हैं उनमें संक्रमण से फैलने वाले यौन रोग होने की संभावनाएं कम होती हैं । ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वह यौन संबंध बनाते वक्त काफी शांत होते हैं ।

‘डेली मेल’ की खबर के मुताबिक, डॉक्टर टेरी कोनली का कहना है कि हमारे शोध में यह परिणाम आया है कि जो लोग अपने रोमांटिक साथी को धोखा देते हैं उनमें संक्रमण से होने वाले यौन रोगों की संभावना बहुत ज्यादा होती है । (एजेंसी)
















First Published: Sunday, June 17, 2012, 16:38

comments powered by Disqus