Last Updated: Tuesday, November 8, 2011, 13:05

लंदन : अब तक यह जानकारी थी कि प्लेटलेट्स रक्त को जमने में मुख्य रूप से मददगार होते हैं। वैज्ञानिकों का अब कहना है कि वे प्रतिरक्षा प्रणाली तैयार करने में भी अहम भूमिका अदा करते हैं।
प्लेटलेट्स पर अनुसंधान करने वाले यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख की टीम के अगुवा डिर्क बुश्च ने बताया, जब बैक्टीरिया रक्त में प्रवेश करते हैं तो फौरन ही वे प्लेटलेट्स में लोपित हो जाते हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक, ये चिपचिपे कोशिका के अंश बैक्टीरिया के खिलाफ प्रतिरक्षा प्रणाली को सक्रिय कर देते हैं।
न्यू साइंटिस्ट में प्रकाशित अध्ययन में कहा गया कि यह प्रक्रिया प्लेटलेट्स का ग्रहण करने वाले जीपीआईबी और रक्त के एक प्रोटीन सी 3 के बीच की अंत:क्रिया पर निर्भर करता है। यह प्रोटीन बैक्टीरिया से चिपक जाता है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 8, 2011, 18:35