Last Updated: Tuesday, January 3, 2012, 11:02
लंदन : वैज्ञानिकों को पहली बार चूहे का शुक्राणु प्रयोगशाला में तैयार करने में सफलता मिली है और उनका दावा है कि इससे कृत्रिम मानव शुक्राणुओं के उत्पादन का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा जिससे लाखों बेऔलाद पुरुष अपने बच्चों के पिता बन सकेंगे।
जर्मनी के म्यूंस्टर विश्वविद्यालय में प्रो. स्टीफन स्कालेट के नेतृत्व वाले एक अंतरराष्ट्रीय दल ने दावा किया है कि उन्होंने जनन कोशिकाओं का इस्तेमाल करके प्रयोगशाला में चूहों का शुक्राणु तैयार किया है। ये कोशिकाएं अंडकोष में होती हैं तथा शुक्राणु उत्पादन के लिए जिम्मेदार होती हैं।
वास्तव में वैज्ञानिकों ने शुक्राणु बनाने के लिए जनन कोशिकाओं को विशेष रूप से ‘अगर जेली’ से तैयार घेरे में रखा। ऐसा इसलिए किया गया ताकि शुक्राणु उत्पादन के लिए अंडकोष में पाया जाने वाला वातावरण बनाया जा सके।
वैज्ञानिक दल के सदस्य एवं इजरायल के बीरशेबा स्थित बेन गूरियान विश्वविद्यालय के महमूद हुलेइहेल ने कहा, हमने ऐसा व्यवहारिक शुक्राणु तैयार किया है जिसका इस्तेमाल नन्हा चूहा तैयार करने में किया जा सकता है। शुक्राणु स्वस्थ दिख रहे हैं और ये आनुवांशिक रूप से क्षतिग्रस्त नहीं हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 3, 2012, 16:35