Last Updated: Wednesday, May 30, 2012, 22:35

लंदन : ब्रिटेन वैज्ञानिकों ने एक प्रोटीन की पहचान की है जो प्रोस्टेट कैंसर होने में भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि इस नयी जानकारी से उन्हें जल्द ही इस बीमारी के लिये नयी जांच और इलाज का पता लगाने में मदद मिलेगी जिससे विश्वभर में एक करोड़ 60 लाख लोग प्रभावित हैं।
लीवरपूल विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पाया कि प्रोटीन पीआरकेसीजेड जीन से बना है जिसके बारे में पहले पता चला था कि यह प्रोस्टेट कैंसर में भूमिका निभाता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 30, 2012, 22:35