प्लूटो के सबसे छोटे उपग्रहों को मिले आधिकारिक नाम

प्लूटो के सबसे छोटे उपग्रहों को मिले आधिकारिक नाम

प्लूटो के सबसे छोटे उपग्रहों को मिले आधिकारिक नामवाशिंगटन : खगोलीय पिंडों के नामों को स्वीकृति देने वाली संस्था इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन ने प्लूटो की कक्षा में स्थित दो सबसे छोटे ज्ञात उपग्रहों को आधिकारिक नाम दिए हैं। अमेरिका के गैर लाभकारी विज्ञान अनुसंधान समूह एसईटीआई इंस्टीट्यूट ने बताया कि वर्ष 2011 की ग्रीष्म ऋतु में खोजे गए एक उपग्रह को पूर्व में पी4 नाम दिया गया था। अब इसे यूनानी पौराणिक कथा के तीन सिर वाले कुत्ते के नाम पर कर्बेरॉस नाम दिया गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 2012 में खोजे गए दूसरे उपग्रह का नाम पूर्व में पी5 था और इसका नाम पौराणिक ग्रंथों में उल्लेखित नदी के नाम पर स्टाइक्स रखा गया है। कैरोन, निक्स और हाइड्रा के बाद इन दोनों को मिला कर प्लूटो के पांचों उपग्रहों को आधिकारिक नाम मिल गए हैं।

एसईटीआई इंस्टीट्यूट ने कहा कि प्लूटो की कक्षा में मौजूद सभी उपग्रहों के नाम इंटरनेशनल एस्ट्रोनोमिकल यूनियन के नियमों के अनुसार एथेंस और रोम के पौराणिक ग्रंथों में उल्लेखित किरदारों पर रखे गए हैं। दोनों नाम फरवरी 2013 में इंटरनेट पर कराए गए मतदान के दौरान चुने गए हैं जिस दौरान पांच लाख मत पड़े और 30,000 लोगों ने सुझाव पेश किए थे।

एसईटीआई इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ शोध वैज्ञानिक और इन दोनों उपग्रह की खोज कर रहे दल का नेतृत्व करने वाले मार्क शोवाल्टर ने कहा कि मैं नामकरण अभियान को जनता की मिली प्रतिक्रिया से अभिभूत हूं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 3, 2013, 10:45

comments powered by Disqus