Last Updated: Monday, March 18, 2013, 09:39

न्यूयार्क : खगोलविदों ने दावा किया है कि प्लूटो की कक्षा में 10 या उससे अधिक ऐसे अज्ञात छोटे चंद्रमा हो सकते हैं जिनका ब्यास करीब एक से तीन किलोमीटर है ।
इस प्रारंभिक जानकारी से नासा के ‘न्यू होराइजन’ मिशन की योजना बना रही टीम के लिये जीवन और ज्यादा कठिन हो सकता है । नासा के इस दल ने वर्ष 2015 में प्लूटो के बारे में पहली बार नजदीक से जानकारी लेने की योजना बनाई है ।
अधिकारियों ने कहा कि प्लूटो के पांचवे ज्ञात चंद्रमा के बाद एक छोटे उपग्रह पी5 की पिछले साल खोज की गई । उन्होंने कहा कि नासा को अपने अंतरिक्षयान का मार्ग फिर से निर्धारित करना होगा ताकि इस तरह की बाधाओं से बचा जा सके ।
स्पेस डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक हावर्ड-स्मिथसोनिअन सेंटर फॉर आस्ट्रोफिजिक्स के स्कॉट केनयोन के नेतृत्व में इस नये अध्ययन में कप्यूटर सिमुलेशन (नकल) का इस्तेमाल किया । (एजेंसी)
First Published: Monday, March 18, 2013, 09:39