`प्वाइंट ऑफ व्यू पॉर्न` को गूगल कैमरे बेहतर

`प्वाइंट ऑफ व्यू पॉर्न` को गूगल कैमरे बेहतर

`प्वाइंट ऑफ व्यू पॉर्न` को गूगल कैमरे बेहतरलंदन : एक अश्लील फिल्म बनाने वाली कम्पनी पिंक विजुअल, गूगल चश्मे का उपयोग कर वयस्क फिल्म बनाना चाहती है। पीसीमैगडॉटकॉम के मुताबिक, कम्पनी के प्रवक्ता क्वेंटिन बोएर ने कहा कि `प्वाइंट ऑफ व्यू` किस्म की अश्लील फिल्मों की पिछले कुछ समय से काफी मांग हो रही है।

उन्होंने कहा, `निश्चित रूप से आपको यदि कोई ऐसा कैमरा हाथ लग जाए, जिससे हैंड्सफ्री शैली में फोटो खींचा जा सके तो प्वाइंट ऑफ व्यू किस्म की अश्लील फिल्म बनाना काफी आसान हो जाएगा।`

समाचार पत्र `डेली मेल` की शुक्रवार की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने बुधवार को अपने इस उत्पाद को बाजार में पेश करते हुए हालांकि कहा कि शुरू में यह उत्पाद कारोबार, उद्योग और चिकित्सा के उपयोग के लिए पेश किया जाएगा। स्टूडियो पिंक विजुअल सम्भवत: कारोबार वाली श्रेणी में आएगी।

गूगल के इस कैमरे से आप उसी तरह तस्वीर खीच सकते हैं, जैसे इंटरनेट या किसी एप्लीकेशन के माध्यम से। गूगल ने हालांकि अपने कैमरे के बारे में कहा है कि अभी उसका उत्पाद प्रयोग के चरण में है और इस किस्म के उत्पादों की यह पहली पीढ़ी ही है। (एजेंसी)`प्वाइंट ऑफ व्यू पॉर्न` को गूगल कैमरे बेहतर
लंदन : एक अश्लील फिल्म बनाने वाली कम्पनी पिंक विजुअल, गूगल चश्मे का उपयोग कर वयस्क फिल्म बनाना चाहती है। पीसीमैगडॉटकॉम के मुताबिक, कम्पनी के प्रवक्ता क्वेंटिन बोएर ने कहा कि `प्वाइंट ऑफ व्यू` किस्म की अश्लील फिल्मों की पिछले कुछ समय से काफी मांग हो रही है।

उन्होंने कहा, `निश्चित रूप से आपको यदि कोई ऐसा कैमरा हाथ लग जाए, जिससे हैंड्सफ्री शैली में फोटो खींचा जा सके तो प्वाइंट ऑफ व्यू किस्म की अश्लील फिल्म बनाना काफी आसान हो जाएगा।`

समाचार पत्र `डेली मेल` की शुक्रवार की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने बुधवार को अपने इस उत्पाद को बाजार में पेश करते हुए हालांकि कहा कि शुरू में यह उत्पाद कारोबार, उद्योग और चिकित्सा के उपयोग के लिए पेश किया जाएगा। स्टूडियो पिंक विजुअल सम्भवत: कारोबार वाली श्रेणी में आएगी।

गूगल के इस कैमरे से आप उसी तरह तस्वीर खीच सकते हैं, जैसे इंटरनेट या किसी एप्लीकेशन के माध्यम से। गूगल ने हालांकि अपने कैमरे के बारे में कहा है कि अभी उसका उत्पाद प्रयोग के चरण में है और इस किस्म के उत्पादों की यह पहली पीढ़ी ही है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 1, 2012, 09:29

comments powered by Disqus