Last Updated: Friday, August 30, 2013, 22:59
नई दिल्ली : फेसबुक ने अपनी निजता संबंधी उन नीतियों में ‘बदलाव’ करने का प्रस्ताव दिया है जो बताती हैं कि यह सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट करीब 1.2 अरब उपभोक्ताओं के निजी डेटा का विज्ञापन और अन्य निजी सेवाओं के लिए उपयोग कैसे करेगी।
एक बयान में कहा गया कि फेसबुक ने विज्ञापन से संबंधित एक अमेरिकी अदालत के एक मामले के निबटारे के तहत यह प्रस्ताव दिया। वेबसाइट ने दो प्रमुख दस्तावेजों डेटा उपयोग नीति और अधिकारों एवं जिम्मेदारियों के बयान को संशोधित किया। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 30, 2013, 22:59