Last Updated: Friday, June 29, 2012, 20:43

लंदन: गर्मियों में आपका मूड बीयर पीने का हो और आपको ठंडी बीयर ना मिले तो कितना गुस्सा आता है । लेकिन अब आपके गुस्से को शांत करने का तरीका जल्दी ही बाजार में आने वाला है ।
बाजार में एक ऐसा केन आने वाला है जो अपने अंदर के बीयर को महज दो मिनट में बर्फ जैसा ठंडा बना देगा ।
लोगों को इस केन में बीयर को ठंडा करने के लिए उसकी पेंदी में लगे एक बटन, जिसपर चिल केन लिखा हुआ है, को दबाना है और बस आपका काम हो गया । ऐसा दावा है कि यह पर्यावरण हितैषी भी है ।
इस केन के इस वर्ष के अंत तक बाजार में आने की संभावना है ।निवेशकों का कहना है कि केन की पेंदी में लगे बटन को जब दबाया जाता है तो वह उससे जुड़े कैप्सूल में से दाबित कार्बनडाइऑक्साइड मुक्त करता है और पेय 15 डिग्री सेंटीग्रेट तक ठंडा हो जाता है । (एजेंसी)
First Published: Friday, June 29, 2012, 20:43