बढ़िया संगीत सेक्स के आनंद जैसा -Great music `as good as sex`

बढ़िया संगीत सेक्स के आनंद जैसा

बढ़िया संगीत सेक्स के आनंद जैसा लंदन : सुनने में यह बात बड़ी ही अजीब लग सकती है लेकिन एक नए सर्वे में यह खुलासा हुआ है कि बेहतर म्यूजिक, संगीत सेक्स की तरह ही आपको आनंद देता है। वैज्ञानिकों ने सर्वे में यह पाया है कि बढ़िया संगीत आपको सेक्स की तरह ही आनंद प्रदान करते हैं और उसका मजा ठीक उसी प्रकार है।

डेली एक्सप्रेस में छपी खबर के हवाले से यह कहा गया है कि इस दौरान मानव मष्तिष्क की वैसी ही प्रक्रिया होती है जैसी सेक्स करने के दौरान होती है।

इस शोध के दौरान मानव मष्तिष्क के उन भावों का ध्यान रखा गया जो सेक्स करने के दौरान उमड़ते है। गौरतलब है कि दुनिया में यह ऐसा इकलौता सर्वे होगा जिसमें सेक्स और शानदार म्यूजिक का आनंद एक समान होने की बात कही गई है। (एजेंसी)




First Published: Wednesday, April 17, 2013, 13:42

comments powered by Disqus