Last Updated: Wednesday, October 5, 2011, 11:22
वॉशिंगटनः नासा के खगोल शास्त्रियों ने एक बहुध्रुवीय सौर प्रणाली खोजने का दावा किया है. उनका कहना है कि इस सौर प्रणाली में एक सुपर पृथ्वी और दो नेप्च्यून आकार का ग्रह एक दूसरे के साथ परिक्रमा कर रहे हैं.
टेक्सॉस यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर बिल कोचरन के नेतृत्व में गठित टीम ने नासा के केपलर अंतरिक्ष यान की सहायता से इस बहुध्रुवीय ग्रह प्रणाली का पता लगाया.इसकी जानकारी एस्ट्रोफिजिकल जर्नल के आगामी अंक में प्रकाशित की जाएगी. इन ग्रहों के नाम बी, सी और डी रखे गए हैं.
वैज्ञानिकों का कहना है कि ये तीनों ग्रह केपलर-18 की कक्षा के करीब है. एक ग्रह सूर्य के समान है.
बी ग्रह का वजन पृथ्वी से 6.9 गुना है और आकार में पृथ्वी से दोगुना है. इसे सुपर अर्थ कहा गया. परिक्रमा में 3.5 दिन लगता है. सी ग्रह का द्रव्यमान 17 पृथ्वी के बराबर है. यह पृथ्वी से साइज से 5.5 गुना है और परिक्रमा में 7.6 दिन लगता है. डी ग्रह का वजन 6 पृथ्वी के बराबर है. आकार पृथ्वी से 7 गुना है और परिक्रमा में 14.9 दिन का समय लगता है.
ग्रह सी और डी का द्रव्यमान तथा आकार कम घनत्व के दो नेप्च्यून के बराबर है. और ग्रह सी दो स्टार की परिक्रमा करता है जबकि डी प्रत्येक कक्ष का. लेकिन कई बार इन ग्रहों में से प्रत्येक ग्रह केपलर के कक्षीय अवधि में नहीं रहते हैं.
कोचरन ने कहा कि एक थोड़ा जल्दी तो दूसरा थोड़ा धीरे लेकिन दोनों एक साथ एक समय पर परिक्रमा पूरा करते है.
First Published: Wednesday, October 5, 2011, 16:56