बिजली के झटकों से ज्यादा अंक ! - Zee News हिंदी

बिजली के झटकों से ज्यादा अंक !

लंदन  : क्या अच्छे अंक पाने के लिये बिजली के झटके लाभदायक है ? अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि मस्तिष्क के कुछ हिस्सों में हल्का बिजली का झटका देने से शैक्षणिक योग्यता में इजाफा होता है ।

 

उन्होंने पाया कि बिजली के झटके से सीखने और याद करने दोनों की क्षमता बढती है । इस तकनीक को ट्रान्सकेनियल डायरेक्ट करेन्ट स्टिम्यूलेशन कहते हैं । इसका उपयोग पहले मस्तिष्काघात अथवा मस्तिष्क की चोट के इलाज के लिये किया जा चुका है ।

 

डेली टेलीग्राफ के अनुसार आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों ने अब पाया कि इससे स्वस्थ वयस्कों की क्षमता भी निखर सकती है । इसकी जांच के लिये उन्होंने कई लोगों को 20 मिनट तक हल्के बिजली के झटके दिये और पता लगाया कि कैसे उनके गणित के प्रश्न हल करने पजल सुलझाने और भाषाई कार्य पर पडा ।

 

परिणाम सामने आया कि इलाज से उनके विषय के प्रति दृष्टिकोण नीति निर्धारण भाषा याददाश्त और एकाग्रता पर काफी असर पडा । अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार इसका प्रभाव 12 माह तक रहता है ।  (एजेंसी)

First Published: Friday, January 27, 2012, 08:28

comments powered by Disqus