Last Updated: Wednesday, March 20, 2013, 08:20

लंदन : ब्रिटेन के मैंचेस्टर में रहने वाले एक व्यक्ति ने दावा किया है कि वह लिंग न रखते हुए भी 100 से अधिक महिलाओं के साथ हमबिस्तर हुआ। हालांकि, उसने अपनी ज्यादातर महिला साथियों को इस बात की भनक नहीं लगने दी कि उसके पास लिंग नहीं है।
एंड्रिउ वार्डल को लिंग संबंधित यह विकार जन्म के समय से ही था और इस विकार के चलते उसे जो मानसिक परेशानी हुई, उससे वह आत्महत्या करने के लिए भी बाध्य हुआ।
समाचार पत्र ‘सन’ के मुताबिक एंड्रिउ अब सर्जरी के जरिए लिंग प्रत्यारोपित कराने की प्रक्रिया में है। ऐसा
अगर हो जाता है तो वह अपनी भुजा की मांसपेशियों से निर्मित लिंग को रखने वाला दुनिया का पहला शख्स होगा।
एंड्रिउ ने कहा,‘मैंने यह कभी नहीं सोचा था कि यह दिन भी मेरी जिंदगी में आएगा और मैं अब भी यह विश्वास नहीं कर पा रहा हूं कि मेरे पास वास्तव में एक पूरी तरह से सक्रिय लिंग होगा।’
39 वर्षीय इस व्यक्ति को बताया गया है कि तीन ऑपरेशन किए जाने के बाद डॉक्टर उसका लिंग निर्मित करने के योग्य हो जाएंगे और यह लिंग ठीक उसी तरह से काम करेगा जैसा कि अन्य लोगों का करता है। डॉक्टरों को यदि सफलता मिल जाती है तो एंड्रिउ एक सामान्य व्यक्ति की तरह रहना शुरू कर देगा।
एंड्रिउ अंडकोष के साथ पैदा हुआ था लेकिन उसका लिंग नहीं था। जब वह पैदा हुआ तो उसकी मां 17 साल की थी। बाद में वेल्स के एक जोड़े ने एंड्रिउ को गोद ले लिया। उम्र बढ़ने के साथ एंड्रिउ के गुर्दे में परेशानी और संक्रमण हुआ। इसे ठीक करने एवं मूत्राशय से मूत्र बाहर निकालने के लिए उसे 15 ऑपरेशन से गुजरना पड़ा।
किशोरावास्था में पहुंचने पर एंड्रिउ का जब लड़कियों के प्रति आकर्षण बढ़ा तो उसे दिक्कत होने लगी। वह सेक्स के लिए लड़कियों के पास जाने लगा। इस दौरान उसने केवल यही महसूस किया कि उसके पेट में तितलियां उड़ रही हैं।
17 वर्ष की अवस्था में एंड्रिउ की पहली महिला मित्र बनी। महिला मित्र के ज्यादा करीब आने पर उसने उससे अपनी हकीकत बताई। एंड्रिउ की महिला मित्र उसे समझती थी और दोनों ने एक-दूसरे के साथ चार साल बीताए। इस दौरान एंड्रिउ ने इस बात का पूरा तरह ध्यान रखा कि उसकी महिला मित्र सेक्स संबंध को लेकर उससे संतुष्ट रहे।
21 साल की उम्र में एंड्रिउ को बटलिन्स में नौकरी मिले। यहां आने पर उसने ड्रग्स लेना शुरू कर दिया। एंड्रिउ ने अपनी कमजोरी छिपाने के लिए ड्रग्स का सहारा लिया। लड़कियों के साथ हमबिस्तर होते समय वह कहता था कि नशे के चलते वह इससे आगे नहीं बढ़ सकता।
एंड्रिउ ने कहा, ‘मैं अब तक 100 से अधिक महिलाओं के साथ सो चुका हूं। इनमें से कुछ एक रात के लिए थीं जबकि कुछ के साथ मेरा लंबे समय तक संबंध रहा। इनमें से 20 फीसदी महिलाओं को मैंने हकीकत बताई।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 19, 2013, 17:56