बुधवार को होगी उल्कापिंडों की बारिश - Zee News हिंदी

बुधवार को होगी उल्कापिंडों की बारिश



नई दिल्ली : नए साल की शुरूआत आकाशीय घटनाक्रमों में रुचि रखने वालों के लिए बड़ी अच्छी है क्योंकि बुधवार रात उल्कापिंडों की बारिश चरम पर होगी और आसमां में चमकदार कतारें दिखाई देंगी। प्लेनेटरी सोसायटी ऑफ इंडिया के महासचिव एन श्री रघुनंदन कुमार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय उल्कापिंड संगठन (आईएमओ) को अधिकतम  120 उल्कापिंड प्रति घंटे बरसने की उम्मीद है।

 

उन्होंने कहा कि हालांकि प्रति घंटे उल्कापिंडों की संख्या 60 से 200 हो सकती है। शहर की चकाचौंध से दूर आकाश में पूर्व तथा उत्तरपूर्व दिशाओं में सामान्य तौर पर आंखों से इन उल्कापिंडों को देखा जा सकता है और दूरबीन जैसे किसी उपकरण की जरूरत इसके लिए नहीं है।
इसे ‘‘क्वाड्रांटिड्स मीटियर शॉवर’’ कहा जाता है। क्वाड्रांटिड मीटियर शॉवर के स्रोत के बारे में दिसंबर 2003 तक जानकारी नहीं थी। नासा के एम्स अनुसंधान केंद्र के पीटर जेनिस्केन्स ने तब पता लगाया कि ये 2003 ईएच1 से निकलते हैं जो कि एक क्षुद्रग्रह है और करीब 500 साल पहले विखंडित हो गया था।

 

हर साल 28 दिसंबर से 12 जनवरी के बीच उल्कापिंडों की बारिश देखी जा सकती है।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 3, 2012, 18:55

comments powered by Disqus