Last Updated: Monday, June 25, 2012, 18:36
लंदन: नन्हें मुन्ने बच्चों को संभालना नाको चने चबाने जैसा है और एक नये शोध से यह बात साबित हो गई है जिसके मुताबिक एक बच्चा दिन भर में जितनी उर्जा खर्च करता है उतनी उर्जा एक मुक्केबाज की बाक्सिंग रिंग में 83 राउंड हिस्सा लेने के बाद खर्च होती है ।
ब्रिटिश शोधकर्ताओं ने पाया कि एक औसत बच्चा इतनी उर्जा खर्च करता है जितनी कि एक वयस्क बाक्सिंग रिंग में 249 मिनट मुक्केबाजी या 30 मील दौड़ने या 12 से 14 मील प्रति घंटे के हिसाब से 82 मील साइकिल चलाने के बाद खर्च करता है ।
फ्र्स्ट स्टेप रिसर्च द्वारा कराये गये सर्वेक्षण से पता चला है कि एक नन्हा मुन्ना शैतान बच्चा चारों तरफ दौड़ने, खेलने, सीढ़ियों पर चढ़ने आदि की अपनी दिनचर्या पर जितनी उर्जा खर्च करता है उतना वयस्क 2980 मीटर की चढ़ाई में खर्च करते हैं ।
डेली मेल ने शोधकर्ता डाक्टर कारी रूक्सटोन के हवाले से कहा, ‘यदि नन्हा मुन्ना बच्चा अपनी मां और पिता को दौड़ते हुये देखता है तो वह बहुत खुश होगा ।’
First Published: Monday, June 25, 2012, 18:36