ब्रह्मांड का खाका तैयार करने में भारतीयों की भूमिका

ब्रह्मांड का खाका तैयार करने में भारतीयों की भूमिका

ब्रह्मांड का खाका तैयार करने में भारतीयों की भूमिकानई दिल्ली : प्लैंक अंतरिक्ष टेलीस्कोप के माध्यम से तैयार हुए ब्रह्मांड के अब तक के सबसे विस्तृत खाका का भारतीय पहलू भी है ।

पुणे के इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स (आईयूसीएए) के तीन वैज्ञानिक संजीत मित्रा, तरूण सौरादीप और उनका स्नातक छात्र आदित्य रोट्टी उस टीम के सदस्य थे जिन्होंने यह खाका तैयार किया।

पेरिस की यूरोपीय स्पेस एजेंसी ने 21 मार्च को ब्रह्मांड की सबसे परिष्कृत तस्वीर जारी की जिसे एजेंसी के प्लैंक मिशन ने तैयार किया।

खाका से मालूम चलता है कि पहले जितना सोचा गया था ब्रह्मांड उससे कुछ पुराना है। खाका के मुताबिक, ब्रह्मांड जब 3,70,000 साल पुराना था तब गहरे आकाश में तापमान में सूक्ष्म उथल-पुथल हुई।

संजीत मित्रा ने बताया कि अगले ऐसे नतीजे के 2014 में जारी होने की उम्मीद है जिसमें विश्लेषण पूरे आंकड़ों के साथ शामिल किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 25, 2013, 21:31

comments powered by Disqus