ब्रह्मांड के शुरुआती तारों की खोज - Zee News हिंदी

ब्रह्मांड के शुरुआती तारों की खोज

केप केनेवरल : ब्रह्मांड को कई दशकों तक खंगालने के बाद खगोलविदों ने अंतत: गैसों के दो विकराल बादल खोजे हैं जो शुरुआती तारों की ओर से छोड़े गए धातुओं से मुक्त हैं। ये बादल बिग बैंग के करीब दो अरब साल बाद बने थे।

 

यह खोज साइंस जर्नल में प्रकाशित हुई है। यह प्राथमिक, संदूषण-मुक्त गैस की पहली खोज को रेखांकित करता है। इससे उस पुरानी सिद्धांत को समर्थन मिलता है कि प्राक ब्रह्मांड में रसायनिक तत्वों का निर्माण कैसे हुआ था। ये उन शुद्ध गैसों के बादलों की तरह है जिससे शुरूआती तारों का निर्माण हुआ था।

 

इस खोज से यह भी बात सामने आई है कि तारे पूरे ब्रह्मांड में धातुओं को फैलाने में सफल नहीं हुए हैं। खगोलविद् धातुओं को कार्बन, सिलिकन, लोहा और यहां तक कि आक्सीजन की तरह भारी तत्व मानते हैं।
इसी मुद्दे पर साइंस जर्नल में प्रकाशित किए गए एक अलग अध्ययन का निष्कर्ष है कि शुरुआती तारे हमारी सोच से काफी छोटे थे। हमारी अब तक की समझ की तुलना में सौ गुना छोटे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 12, 2011, 12:31

comments powered by Disqus