ब्रिटेन की एक बाला का IQ आइंस्टीन से ज्यादा

ब्रिटेन की एक बाला का IQ आइंस्टीन से ज्यादा

लंदन : ब्रिटेन में 16 वर्षीया एक छात्रा का आईक्यू आइंस्टीन से ज्यादा माना जा रहा है। मेनसा ब्रेन टेस्ट में उसने 161 अंक हासिल किये। मेनसा ब्रेन टेस्ट में छात्रा लौरेन मार्बे ने 161 अंक हासिल कर सबको चकित कर दिया है। ‘डेली मेल’ की खबरों के मुताबिक, इस किशोरी को अपने दोस्तों के साथ पार्टियां करना और सजना संवरना भी खूब भाता है।

लौरेन के इस अंक के हासिल करने से स्पष्ट तौर पर पता चलता है कि उसने मशहूर वैज्ञानिक स्टीफन हाकिंग, बिल गेट्स और यहां तक की वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन को भी पीछे छोड़ दिया। इन सभी का आईक्यू 160 है।

आइंस्टीन का कभी आईक्यू टेस्ट नहीं हुआ और न न ही इस तरह का आधुनिक जांच परीक्षण उस समय मौजूद थी जब वो जीवित थे लेकिन विश्लेषकों का मानना है कि उनका आईक्यू स्तर करीब 160 था। आईक्यू टेस्ट (बुद्धि परीक्षण) में किसी छात्र की बुद्धिमता का पता लगाया जाता है। ब्रिटेन में यह औसतन 100 पाया गया है।

लौरेन का कहना है, ‘अच्छे ग्रेड लाने की वजह से मेरे शिक्षकों को लगता था कि मैं तेज हूं लेकिन उनका मानना था कि मैं मजा भी खूब करती हूं। अब वे कहते हैं कि मुझे तुम्हारी बुद्धिमता के बारे में इतना पता नहीं था।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 13, 2013, 21:37

comments powered by Disqus