Last Updated: Wednesday, September 5, 2012, 17:40
लंदन : ब्रिटेन के एक चिड़ियाघर में विश्व के दुर्लभ प्रजाति के एक कछुए के अंडे से बच्चे का जन्म हुआ है। ‘डेली मेल’ के अनुसार यह सात हफ्तों का छोटा सा वियतनामी बॉक्स कछुआ इतना दुर्लभ है कि उसे ब्रिस्टल चिड़ियाघर में एक वातानुकूलित कमरे में रखा गया है और उसे हाथ से खिलाया जाता है।
ब्रिटेन के किसी चिड़ियाघर में इस दुर्लभ कछुए के पैदा होने की यह पहली घटना है और यूरोप में उसके अलावा सिर्फ जर्मनी के एक चिड़ियाघर में ऐसा हुआ है। इस कछुए को वर्नोन नाम दिया गया है। इसका वजन 28 ग्राम और आकार लगभग पांच सेंटीमीटर है। इस प्रजाति के वयस्क कछुए का वजन लगभग एक किलो और आकार लगभग 20 सेंटीमीटर होता है। इसकी उम्र 50 वर्ष तक होती है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 5, 2012, 17:40