ब्रेन ट्यूमर होने के कारक की खोज - Zee News हिंदी

ब्रेन ट्यूमर होने के कारक की खोज

वाशिंगटन: वैज्ञानिकों ने एक ऐसी जैव रासायनिक प्रक्रिया और इसके परिणामस्वरूप उत्पन्न उत्पाद की पहचान करने का दावा किया है, जिसके बारे में उनका कहना है कि मस्तिष्क ट्यूमर के उत्पन्न होने और उसके विकास के लिए यह प्रक्रिया जिम्मेदार है।

 

बेहद खतरनाक माने जाने वाले कुछ ट्यूमर के इलाज में इस खोज से मदद मिलने की उम्मीद है।

 

यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ऑफ हीडलबर्ग के वैज्ञानिकों के नेतृत्व में एक अंतरराष्ट्रीय दल के मुताबिक, उन्होंने कायनुरेनाइन नाम के एक उत्पाद की ट्यूमर वृद्धि में भूमिका की पहचान कर ली है।

 

वैज्ञानिकों ने बताया कि अमीनो अम्ल पर प्रतिक्रिया होने से पैदा होने वाला यह उत्पाद ट्यूमर निरोधक प्रतिरोधक तंत्र की प्रतिक्रिया को भी कमतर करता है।

 

शोधकर्ताओं ने बताया कि इस नई खोज से मस्तिष्क ट्यूमर के सबसे आम और आक्रामक प्रकार ग्लियोमास के इलाज में नई आशा पैदा हुई है।

 

‘नेचर’ जरनल की रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके अलावा इस जैव रसायन की अन्य प्रकार के मस्तिष्क कैंसर में भी भूमिका होती है।

 

वैज्ञानिकों का दावा है कि इस ऐतिहासिक खोज से अल्जाइमर्स, मोटर न्यूरॉन डिसीज के इलाज में भी अहम सफलता मिल सकती है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 24, 2011, 13:32

comments powered by Disqus