भारतीय करेगा फेफड़े की बीमारी का इलाज - Zee News हिंदी

भारतीय करेगा फेफड़े की बीमारी का इलाज

वाशिंगटन : अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिकों का कहना है कि फेफड़े की बीमारी सिस्टिक फाइबरोसिस की इलाज ढूंढ लिया गया है। फेफड़े को हानि पहुंचाने वाली इस बीमारी के उपचार का तरीका भारतीय शोधकर्ता ने ही इजाद किया है।

 

मैसाचुसेट्स जनरल अस्पताल में जयराज राजगोपाल और उनके सहयोगियों ने इसकी दवा बनाने के लिये नई तकनीक का इस्तेमाल किया है। त्वचा की कोशिकाओं से उन्होंने नई तरह की कोशिकायें बनाई। इन कोशिकाओं को प्रयोगशालाओं में पैदा किया जा सकता है।

 

दल के एक सदस्य डूग मल्टन ने बताया, दवाई को बनाने के लिये ऐसी कई कोशिकाओं को बनाया जा सकता है।’ तकनीक को इजाद करने वाले राजगोपाल ने बताया कि वह इस दवाई पर और भी प्रयोग कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 7, 2012, 17:58

comments powered by Disqus