Last Updated: Wednesday, February 13, 2013, 13:48

मेलबर्न : दस करोड़ वर्ष से भी पहले गोंडवाना विखंडन के दौरान भारतीय क्षेत्र का कुछ हिस्सा ऑस्ट्रेलियाई प्लेट की तरफ चला गया जिससे हिंद महासागर का वर्तमान क्षेत्र और रूप सामने आया।
ऑस्ट्रेलिया की वैज्ञानिक एना गिब्सन ने भारतीय राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान और ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर किए शोध में पाया कि उपमहाद्वीप में विखंडन के बाद भारतीय क्षेत्र का कुछ हिस्सा ऑस्ट्रेलियाई प्लेट की तरफ चला गया । तस्मानिया के बराबर का क्षेत्रफल ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी तट से करीब 500 से 1000 किलोमीटर की दूरी पर समुद्र तल में डूबा रहा।
संस्थानों की तरफ से मुहैया कराए गए मैग्नेटिक आंकड़ों का प्रयोग करते हुए वह टेक्टोनिक प्लेटों के गतिशील होने का पता लगा सकीं। उनके शोध से वैज्ञानिकों को ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी हिस्सों की उम्र और प्रकृति के बारे में नई जानकारी मिल रही है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 13, 2013, 13:48