Last Updated: Saturday, November 5, 2011, 08:03
लंदन : सबसे बड़ा प्राकृतिक आपदा लोग किसे मानते हैं? एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि बाढ़ और तूफान जैसे अन्य प्राकृतिक आपदाओं के मुकाबले भूकंप का कहर ज्यादा भयंकर होता है और स्वास्थ्य पर इसका ज्यादा प्रभाव पड़ता है।
विश्वभर में हर साल भिन्न-भिन्न तीव्रताओं के दस लाख से ज्यादा भूकंप आते हैं। चिकित्सा विज्ञान की प्रसिद्ध पत्रिका ‘लांसेट’ में छपे इस नए अध्ययन के अनुसार भूकंप के कारण एक तरफ जहां तत्काल मौतें होती हैं वहीं दूसरी तरफ, आधारभूत संरचनाओं के क्षतिग्रस्त होने से कुछ लोगों को गंभीर चोटें आती हैं जिनका इलाज नहीं हो सकता।
इसके अलावा इस आपदा से प्रभावित होने वाले लोग तनाव का भी शिकार हो जाते हैं। अध्ययन में यह भी पाया गया कि भूकंप से बच्चों के प्रभावित होने का खतरा ज्यादा होता है। पिछले एक दशक में विभिन्न भूकंपों के कारण तकरीबन सात लाख 80 हजार लोग काल के गाल में समा गए। मृतकों की यह संख्या सभी तरह की प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुई मौतों का साठ प्रतिशत है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, बाढ़ और तूफान जैसी अन्य प्राकृतिक आपदाओं में लोगों की मौत डूबने के कारण होती है लेकिन इनमें कुछ ही लोग घायल होते हैं। लेकिन, भूकंप के मामले में जहां एक व्यक्ति की मौत होती है वहीं तीन लोग घायल होते हैं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, November 5, 2011, 13:37