भूख न लगने का कारण बताएगी नई विधि - Zee News हिंदी

भूख न लगने का कारण बताएगी नई विधि

मेलबर्न : 'एनोरेक्सिया' अर्थात भूख न लगने की बीमारी के इलाज के लिए वैज्ञानिकों ने नई विधि ढूंढी है। ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ की खबर के अनुसार सिडनी विश्वविद्यालय के एक दल ने प्रो-स्टीफन टॉयज के नेतृत्व में ‘एनोरेक्सिया नर्वोसा’ नामक इस बीमारी के इलाज के लिये नई विधियां खोज निकाली हैं।

 
दरअसल गंभीर स्तर पर पहुंचने के बाद ही इसका पता लग पाता है कि यह एक बीमारी ही है। इससे पीड़ित 20 प्रतिशत लोगों की मौत की आशंका भी हो सकती है। इस नई विधि से उन लोगों का भी पता लग पायेगा जो इसके शुरुआती स्तर से ही पीड़ित हैं पर इनके परीक्षणों के मानकों के अनुसार उन्हें पीड़ित नहीं माना जाता। उनकी जांच की आवश्यकता इसलिये भी है क्योंकि इसके उपचार के लिये भी विकल्प कम ही हैं।

 
प्रो-स्टीफन टॉयज ने कहा, ‘अगर आपको पहले ही पता लग जाये कि आप इससे से पीड़ित हैं, तो आपका उपचार बेहतर तरीके से किया जा सकता है।’ अब प्रयास किए जा रहे हैं कि इस बारे में लोगों को जागरुक किया जाए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 10, 2012, 16:25

comments powered by Disqus