भूस्थैतिक कक्षा में पहुंचा नौवहन उपग्रह

भूस्थैतिक कक्षा में पहुंचा नौवहन उपग्रह

भूस्थैतिक कक्षा में पहुंचा नौवहन उपग्रहचेन्नई : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने गुरुवार को भारत के पहले क्षेत्रीय नौवहन उपग्रह प्रणाली 1ए (आईआरएनएसएस-1ए) के पहले उपग्रह का तीसरी कक्षा में प्रक्षेपण सफलतापूर्वक संपन्न कर लिया। कक्षा में प्रक्षेपण का कार्य उपग्रह में लगी मोटरों को चालू करके किया गया। इससे उपग्रह 36,000 किलोमीटर की भूस्थैतिक कक्षा में पहुंच गया।

आईआरएनएसएस-1ए को 1 जुलाई को श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया गया था। इसरो के अधिकारियों के मुताबिक मोटरों को करीब 35 मिनट चलाया गया और नतीजे योजना के अनुसार थे। कर्नाटक के हासन स्थित मिशन नियंत्रण कक्ष से अभी शुक्रवार और शनिवार को उपग्रह की ऐसे दो बार और प्रक्षेपण गतिविधि संचालित होगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 5, 2013, 10:10

comments powered by Disqus