Last Updated: Friday, November 11, 2011, 06:16
वाशिंगटन : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा इस महीने अपने अब तक के सबसे बड़े और सबसे महंगे रोबोट चालित वाहन को मंगल ग्रह पर प्रक्षेपित करने की तैयारी कर रहा है। यह वाहन मंगल पर वहां के पहले के जीवन का पता लगाने के लिए बनाया गया है।
सभी लोगों के कौतुहल का विषय बने इस वाहन को औपचारिक रूप से मार्स साइंस लेबोरटरी (एमएसएल) के नाम से जाना जाता है जिसे बनाने में ढाई अरब डालर का खर्चा आया है।
यह अत्याधुनिक वाहन वीडियो कैमरा और मंगल की लाल सतह और चट्टानों की खुदाई करने वाले मोबाइल औजारों से लैस है। करीब 899 किलोग्राम के इस वाहन को 25 नवंबर को भारतीय समयानुसार रात आठ बजकर 51 मिनट पर फ्लोरिडा के केप केनेवरल हवाई अड्डे से प्रक्षेपित किया जाएगा।
एमएसएल के उप परियोजना वैज्ञानिक अश्विन वासवादा ने कहा, ‘यह मंगल ग्रह के वैज्ञानिकों के लिये ‘ड्रीम मशीन’ है। वैज्ञानिक खोजों के लिए यह अब तक भेजी गई मशीनों में सबसे ज्यादा क्षमता वाली है। हम बहुत रोमांचित हैं ।’ यह रोबोट चालित वाहन मंगल ग्रह के गाले ज्वालामुखी की खुदाई करेगा जो इस ग्रह के विषुवत रेखा के ठीक दक्षिण में है। यहां पर विभिन्न प्रकार की मिट्टी मौजूद है। इसके अलावा छोटे पहाड़ भी हैं जो वाहन को उस पर चढ़कर विभिन्न चोटियों के नमूनों के विश्लेषण का एक मौका देंगे।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 11, 2011, 13:13