Last Updated: Wednesday, August 1, 2012, 14:32
न्यूयॉर्क : न्यूयॉर्क के लोग नासा के ‘रोवर’ की मंगल ग्रह पर होने वाली लैंडिंग को एक अनूठे अंदाज में देख सकेंगे। शहर के टाइम्स स्क्वायर पर एक बड़े पर्दे पर इसकी लैंडिंग का प्रसारण किया जाएगा। नासा के वैज्ञानिक अभियानों के प्रशासक जॉन ग्रंसफेल्ड ने कहा, ‘वह शहर जो कभी नहीं सोता, इस अहम घड़ी का हिस्सा बन पाएगा।’ दरअसल ‘मार्स रोवर’ वह मोटर चलित वाहन है जो ग्रह की सतह पर चलता है और आंकड़े जुटाता है।
नासा का विशाल मार्स रोवर ‘क्यूरोसिटी’ छह अगस्त को मंगल की सतह पर उतरने वाला है। इसे नवंबर 2011 में प्रक्षेपित किया गया था। मंगल ग्रह पर यह दो साल तक रहेगा और लालग्रह के विशाल गढ्ढे ‘गाले’ का अध्ययन करेगा, साथ ही यह जल और जीवन के संकेतों को भी तलाशेगा। ‘क्यूरोसिटी’ को मंगल की सतह पर रॉकेट से चलनी वाली ‘स्काई क्रेन’ से उतारा जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 1, 2012, 14:32