Last Updated: Sunday, November 6, 2011, 15:30
लंदन : रासायनिक छिड़काव और मच्छरदानी के इस्तेमाल के बावजूद क्या आप मच्छरों से त्रस्त हैं? चिंता मत कीजिए जल्द ही आप बेहतरीन निवारक का उपयोग कर सकेंगे, एक लेजर रक्षा प्रणाली जो कम खर्चे के साथ ही काफी बड़े क्षेत्र में प्रभावशाली होगी।
कोलंबिया विश्वविद्यालय के स्जाबोल्स मार्का ने ‘लेजर वाल’ का इजाद किया है। यह प्रकाश के एक पुंज का उत्सर्जन करेगा और सोने पर मौजूदा तरीकों से अधिक प्रभावपूर्ण तरीके से पूरे परिवार का मच्छरों से बचाव करेगा।
कई साल पहले मार्का को यह विचार आया कि लेजर मच्छरों की संवेदी प्रणाली को भ्रमित करके उसन से बचाव कर सकती है और भगा सकती है। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार मार्का ने अपनी पत्नी और सहयोगी इमर बार्तोस के साथ मिलकर इसका इजाद किया है, जिसे मच्छर पार नहीं कर सकते।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 6, 2011, 21:06