मछली को मिला बराक ओबामा का नाम

मछली को मिला बराक ओबामा का नाम

वाशिंगटन: एक नयी खोजी गई रंग बिरंगी मछली को अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का नाम दिया गया है । ऐसा ओबामा की पर्यावरण संरक्षण और सुरक्षा संबंधी वैश्विक सोच के चलते किया गया है ।

वैज्ञानिकों ने यह जानकारी दी । साइंटिफिक अमेरिकन रनिंग पोनीज ब्लाग के अनुसार पूर्वोत्तर अमेरिका में नदी के ताजा पानी में पाई जाने वाली पांच नयी डार्टर प्रजाति की मछलियां खोजी गई हैं और उन्हें चार अमेरिकी राष्ट्रपतियों और उपराष्ट्रपतियों का नाम दिया गया है ।

डार्टर मछलियां बहुत ही छोटे आकार की होती हैं और चट्टानों के आसपास मंडराने के अलावा बड़ी फुर्ती से चट्टानों के नीचे भी घुस सकती हैं ।

उन्होंने बताया कि उत्तरी अलबामा और पूर्वी टेनेसी की नदियों और नहरों में अब तक डार्टर की 200 प्रजातियों का पता लगाया जा चुका है ।

वैज्ञानिकों ने बताया कि एक मछली को राष्ट्रपति ओबामा का नाम पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ उर्जा अभियान के उनके द्वारा किए जा रहे नेतृत्व का सम्मान करने के लिए दिया गया है ।

ओबामा के अलावा कुछ मछलियों को टेडी रूसवेल्ट , जिमी कार्टर , बिल क्लिंटन और उपराष्ट्रपति अल गोर का नाम भी दिया गया है । (एजेंसी)

First Published: Friday, November 30, 2012, 16:19

comments powered by Disqus