मधुमेह-अल्जाइमर में होता है अनुवांशिक संबंध

मधुमेह-अल्जाइमर में होता है अनुवांशिक संबंध


लंदन : वैज्ञानिकों ने मधुमेह और अल्जाइमर के बीच अनुवांशिक संबंधों का पता लगाया है और उनका कहना है कि इससे बीमारियों के इलाज और इनके रोकथाम में मदद मिलेगी। कुछ समय से यह ज्ञात था कि मधुमेह से ग्रस्त लोगों में अल्जाइर होने का खतरा ज्यादा होता है लेकिन ऐसा क्यों होता है, इस बारे में जानकारी नहीं थी।

न्यूयॉर्क के सिटी कॉलेज के अनुसंधानकर्ताओं ने कीड़ों पर प्रयोग में पाया कि अल्जाइमर के लिए जिम्मेदार जीन इंसुलिन के अपघटन में भी भूमिका निभाता है। एक खबर के अनुसार, अनुसंधान के मुख्य लेखक प्रोफेसर क्रिश ली का कहना है कि टाइप-2 मधुमेह के शिकार लोगों में डिमेंशिया होने की आशंका ज्यादा होती है। इंसुलिन कई उपापचयी क्रियाओं में सहायक है और साथ ही इससे तंत्रिका तंत्र को स्वस्थ रखने में भी मदद मिलती है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 16, 2012, 11:46

comments powered by Disqus