मर्द नहीं जानते महिलाओं की खूबसूरती का राज

मर्द नहीं जानते महिलाओं की खूबसूरती का राज

मर्द नहीं जानते महिलाओं की खूबसूरती का राज लंदन : आमतौर पर कोई पुरूष जिस महिला को दिल दे बैठता है, वह उसकी खूबसूरती के राज से वाकिफ नहीं होता। एक अध्ययन की मानें तो खूबसूरती के राज से नावाकिफ करीब 90 फीसदी मर्द इसे कुदरत की देन मानते हैं।

समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के अनुसार एक ब्यूटी कलर ब्रांड की ओर से महिलाओं की खूबसूरती के राज के बारे में पूछा गया और इसमें एक चौथाई ने माना कि उनकी खूबसूरती कोई न कोई राज जरूर है। इसके साथ ही 23 फीसदी महिलाओं ने कहा कि उनका दोस्त अथवा कोई भी उनकी खूबसूरती के राज से वाकिफ नहीं हो पाता।

ब्रिटिश मर्दों के बीच किए गए सर्वेक्षण में 87 फीसदी से अधिक ने कहा कि उन्हें इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनकी साथी के खूबसूरती का कोई राज है। 70 फीसदी महिलाओं ने कहा कि खूबसूरती के राज के छिपाए रखने से रिश्तों में मधुरता आती है।

कई महिलाओं ने कहा कि उनकी खूबसूरती का राज वैक्सिंग और ब्लीचिंग से जुड़ा है, लेकिन वे इसे अपने साथी के साथ साझा नहीं करतीं क्योंकि इसका रिश्तों पर बुरा असर हो सकता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 3, 2012, 19:38

comments powered by Disqus