Last Updated: Thursday, May 17, 2012, 13:10
वाशिंगटन : एक नए अध्ययन का कहना है कि शाकाहारी पुरुषों की मर्दानगी को कम कर के आंका जाता है। जर्नल ऑफ कंज्यूमर रिसर्च में प्रकाशित इस अध्ययन के अनुसार मांसाहारी खाने को मर्दानगी से जोर कर देखे जाने के कारण अधिकतर पुरुष शाकाहारी खाने के प्रति कम रुचि रखते हैं।
‘लाइव साइंस’ की रिपोर्ट के अनुसार पेनसिलवेनिया, लुसियाना, नॉर्थ कैरोलिना और कॉरनेल विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों के दल ने इस अध्ययन को पूरा किया है। इस अध्ययन को मुख्यत: अमेरिका और ब्रिटेन के लोगों पर पूरा किया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि लोग मांसाहारी उत्पाद को शाकाहारी उत्पाद की तुलना में अधिक मर्दाना मानते हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 17, 2012, 18:40