मलेरिया के टीका संबंधी शोध में बड़ी कामयाबी

मलेरिया के टीका संबंधी शोध में बड़ी कामयाबी

मेलबर्न: आस्ट्रेलिया के शोधकर्ता मलेरिया का टीका विकसित करने के काफी नजदीक पहुंच गए हैं। इस बीमारी से लड़ने में यह बड़ी कामयाबी होगी।

वैज्ञानिकों का दावा है कि कीनिया में मलेरिया के शिकार वयस्को और बच्चों पर शोध के दौरान मलेरिया की रोकथाम के लिए प्रतिरक्षा तंत्र को विकसित किया गया।

यह मेलबर्न के बर्नेट इंस्टीट्यूट के एक दल ने शोध पाया कि ‘पीएफईएमपी1’ नामक प्रोटीन भविष्य में कारगर टीका विकसित करने में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।दुनिया भर में हर साल मलेरिया से लाखों लोगों की मौत होती है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 2, 2012, 15:37

comments powered by Disqus