Last Updated: Sunday, November 20, 2011, 13:04
लंदन : जल्द ही मां बनने जा रही महिलाओं को सतर्क हो जाना चाहिए क्योंकि एक नए अध्ययन में दावा किया गया है कि मोटी मम्मियों के बच्चे भी मोटे हो सकते हैं।
लंदन स्थित गाइज एंड सेंट थॉमस हॉस्पिटल के अनुसंधानकर्ताओं ने एक अध्ययन में पाया है कि जिन महिलाओं का वजन अत्यधिक होता है उनके शरीर में वजन नियंत्रक हार्मोन में त्रुटि होती है और इसका मतलब है कि उनके बच्चे भी मोटे हो सकते हैं। अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि खाने की इच्छा को नियंत्रित करने वाले हार्मोन लेप्टिन का मोटी महिलाओं में अत्यधिक उत्पादन होता है। लेप्टिन का अधिक स्तर भ्रूण में भी वजन नियंत्रित करने वाली ग्रंथि को नुकसान पहुंचाता है।
अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार, इससे बच्चे की जन्म के बाद वजन नियंत्रित करने की क्षमता खत्म हो सकती है। अस्पताल की प्रमुख अनुसंधानकर्ता प्रो लूसिला पोस्टन के हवाले से कहा गया है, ‘यह चिंताजनक पहलू है क्योंकि उस उम्र की महिलाओं में मोटापा बढ़ रहा है जिसमें वह बच्चे को जन्म देती हैं।’ (
एजेंसी)
First Published: Sunday, November 20, 2011, 18:35