Last Updated: Thursday, July 4, 2013, 18:52

लॉस एंजिलिस : माउस इजाद कर कंप्यूटर की दुनिया को बदल कर रख देने वाले अमेरिकी आविष्कारक डगलस एंगेलबार्ट का कैलिफोर्निया स्थित अपने घर में निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे। बाजार में इंटरनेट और ईमेल जैसी प्रौद्योगिकी के आने से दशकों पहले ही इसका विचार पेश कर चुके एंगेलबार्ट की मौत गुर्दे की खराबी की वजह से हुई।
एंगेलबार्ट का जन्म 30 जनवरी, 1925 को हुआ था। वर्ष 1963 में उन्होंने स्टैनफोर्ड अनुसंधान संस्थान (अब एसआरआई इंटरनेशनल) की अपनी शोध प्रयोगशाला में कंप्यूटर माउस का आविष्कार किया था, जिसका पेटेंट उन्हें वर्ष 1970 में दिया गया।
डगलस एंगेलबार्ट संस्थान ने एक बयान जारी कर कहा कि एंगेलबार्ट द्वारा किए गए काम ही पर्सनल कंप्यूटर और इंटरनेट की नींव हैं। वह कंप्यूटर माउस के आविष्कार और इंटरैक्टिव कंप्यूटर की शुरुआत के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 4, 2013, 18:52