मानव अपशिष्ट से चलेगी कार!

मानव अपशिष्ट से चलेगी कार!

मानव अपशिष्ट से चलेगी कार!वेलिंगटन : अब पेट्रोल की जगह मानव अपशिष्ट से गाड़ी चलाने के लिये तैयार हो जाइये। एक रिपोर्ट के अनुसार अगले तीन सालों में एक ऐसी गाड़ी आने वाली है जिसमें पेट्रोल की जगह अपशिष्ट से तैयार सह उत्पाद को इंधन की तरह इस्तेमताल किया जायेगा।

जापान की एक कार निर्माता कंपनी ऐसे दल को प्रायोजित कर रही है जो अपशिष्ट को हाईड्रोजन में बदलने की प्रक्रिया पर शोध कर रहा है। इस दल की योजना है कि अपशिष्ट से हाईड्रोजन बनायी जाये और इस ही हाइड्रोजन को इर्ंधन की तरह प्रयोग किया जाये।

जापान के ‘निक्की’ समाचार पत्र के अनुसार, फ्यूल सेल (हाइड्रोजन आधारित) वाहनों को बिजली से चलने वाले वाहनों से बेहतर माना जात है क्योंकि वह ज्यादा लंबी दूरी तय कर सकते हैं और कोयले जैसे क्षय स्रोत से पैदा होने वाली बिजली पर आश्रित नहीं होते।

इन वाहनों में हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के बीच रसायनिक क्रिया होती है जिससे गाड़ी को चलाने के लिये बिजली पैदा होती है। इन वाहनों में से धुएं की जगह पानी बाहर आता है।

हालांकि इन वाहनों के व्यापारिक इस्तेमाल में सबसे बड़ी बाधा हाइड्रोजन की निर्माण प्रक्रिया है। इसके निर्माण में शामिल क्रिया मंहगी और जटिल है। इसमें प्राकतिक गैस या किसी जीवाश्म से बने ईंधन का इस्तेमाल करना होता है।

वहीं शोध दल का कहना है कि अपशिष्ट से हाईड्रोजन पैदा करना सस्ता तो है ही साथ ही साथ यह पर्यावरण के लिय परंपरागत प्रक्रिया से ज्यादा हितकारी है।

इस प्रक्रिया में अपशिष्ट के कीचड़ को सुखा कर उससे मीथेन गैस बनायी जाती है जिसे गर्म कर उसे हाइड्रोजन में तब्दील किया जाता है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 13, 2012, 16:49

comments powered by Disqus