मानव रोबोट ने अंतरिक्ष में संभाला जिम्मा - Zee News हिंदी

मानव रोबोट ने अंतरिक्ष में संभाला जिम्मा


ह्यूस्टन : नासा के पहले मानव जैसे दिखने वाले रोबोट को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) में चालू किया गया. यह नासा के इतिहास में बहुत बड़ा कदम माना जा रहा है. नासा का स्पेस शटल प्रोग्राम अब बंद हो चुका है. नासा अब आइएसएस में सारे खतरनाक काम रोबोट से करवाने की तैयारी में है. यह रोबोट आर-2 अंतरिक्ष यात्रियों की मदद करेगा और उनके काम करेगा. नासा के कंट्रोल सेंटर ह्यूस्टन से जैसे ही उसे ऑन किया गया, नासा कर्मचारियों में उत्साह की लहर फैल गई.

आर-2 के जरिए आइएसएस का पूरा रोबोनॉट सिस्टम ऑन हो गया. रोबोटिक प्रणाली ने आर-2 के ऑन होते ही काम करना शुरू कर दिया. हालांकि अभी रोबोट को चलाया नहीं गया है. यह अगले हफ्ते से घूमना फिरना शुरू करेगा. आर-2 के लिए उसका ट्विटर पेज भी बनाया गया है. डेली मेल के मुताबिक आर-2 ने ट्विट में लिखा है कि ये इलेक्ट्रॉन बहुत अच्छे लग रहे हैं. मैं जल्द ही अपने सर को घुमा सकूंगा और इधर-उधर देखूंगा.

प्रोजेक्ट के डिप्टी मैनेजर निकोलस रेडफोर्ड ने बताया कि सितंबर में अंतरिक्ष यात्री इसे अपनी उंगलियां और हाथ चलाने के लिए कमांड करेंगे. यह अंतरिक्ष स्टेशन में ही रहेगा. भविष्य में और आधुनिक रोबोट बनाए जाएंगे जो स्पेसवॉक जैसे खतरनाक काम कर न केवल अंतरिक्ष यात्रियों का समय बचाएंगे बल्कि उन्हें सुरक्षित भी रखेंगे. नासा मनुष्यों जैसे दिखने और व्यवहार करने वाले रोबोट बनाने में जुटा हुआ है. नासा ने इनके विकास के लिए त्रिस्तरीय योजना बनाई है. पहले चरण में मानव जैसे दिखने वाले रोबोट उनसे बात करने में सक्षम होंगे और पार्टनर की तरह काम करेंगे. मानव रोबोट न केवल सस्ते बल्कि उपयोगी और दोबारा इस्तेमाल करने लायक भी होंगे.


First Published: Wednesday, August 24, 2011, 12:56

comments powered by Disqus