Last Updated: Wednesday, July 27, 2011, 07:40

वैज्ञानिकों ने उस जीन को खोज निकाला है, जो मानसिक अक्षमता का कारण बनता है. मानसिक अक्षमता में कोई व्यक्ति मानसिक कार्य करने में असमर्थ होता है, यहां तक कि अपनी देखभाल में भी.
अमेरिकन जर्नल आफ ह्यूमन जेनेटिक्स पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार, 'सेंटर फॉर एडिक्शन एंड मेंटल हेल्थ' के वैज्ञानिक जॉन विसेंट ने अपने सहयोगियों के साथ 'एमएएन1बी1' नामक जीन की खोज की जो मानसिक अक्षमता का जिम्मेदार है. यह परीक्षण पांच परिवारों के बच्चों पर किए गए, जिनमें इस जीन में दोष पाया गया.
संस्थान के अनुसार सभी में कुछ सामान्य लक्षण पाए गए. इनमें चलने और बोलने में कुछ विलंब पाया गया. कुछ में मिर्गी की भी शिकायत रही. संस्थान की रिपोर्ट के मुताबिक सभी में त्रुटिपूर्ण जीन की दो प्रति पाई गई. उसमें से एक उनके माता-पिता से मिली थी. उसमें विभिन्न प्रकार के आये उत्परिवर्तन के कारण यह मानसिक अक्षमता उत्पन्न हुई.
First Published: Friday, July 29, 2011, 13:18